सोनपुर से बौध और बौध से कालाहांडी के खतरनाक जंगलों को पार करते हुए हम कंधमाल के खूबसूरत इलाके में प्रवेश कर गए थे। पर सड़क से सफ़र का मजा तो तभी है जब बीच बीच में रुक रुक कर जेहन में कुदरती खूबसूरती को समेटा जाए। यही किया भी हमने।
Read this post on travelwithmanish.com