सिगरेट का शौक छोड़ना आसान नहीं

2

मैं आजकल बेंगलूरु के ह्वाइट्फ़ील्ड इलाके में हूं जहां आइ-टी यानी इंफ़र्मेशन टेक्नॉलॉजी तथा अन्य प्रकार के अधिकांश कार्यालय हैं। मैंने देखा कि इस इलाके में सिगरेट पीने का काफी चलन है। अजनबियों से हिम्मत करके पूछने पर पता चला कि धूम्रपान के शौकीन लोगों को या तो मालूम नहीं कि सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान प्रतिबंधित है या वे इसकी परवाह नहीं करते।

Read this post on jindageebasyaheehai.wordpress.com


Yogendra Joshi

blogs from Varanasi