कोरोना वायरस एक नए किस्म का वायरस है जो बहुत तेजी से दुनिया भर में फैल रहा है। इसे कोरोना वायरस इसलिए कहते हैं क्योंकि इस पर कोरोना यानि मुकुट (ताज) जैसी बनावट होती है। इसके संक्रमण से बुखार, खांसी, बहती नाक, थकान और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण प्रकट होते हैं।