कानपुर के आठ पुलिसकर्मियों को गोलियों से भूंनने वाला अपराधी विकास दुबे उज्जैन में म.प्र. पुलिस ने पकड़ा और उ.प्र. की एसटीएफ टीम को सौंप दिया। एसटीएफ टीम नें कान्पुर के भौंती गांव के पास उसको मुठभेड़ में मार डाला यह कहते हुए कि पुलिस-वैन के पलटने पर वह एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर गोली चलाते हुए भागने लगा। वस्तुस्थिति पर नजर डालने पर मुझे मुठभेड़ का खेल एक्दम बनाव्टी लगा।