चीन में इस समय बालकों से लेकर उम्रदराज पुरुषों के खून, लार आदि शारीरिक पहचान के नमोने इकट्ठा किए जा रहे है जिनसे आनुवंशिक आंकड़ाकोष (Gene Database) तैयाr किया जा रहा है। फिलहाल आबादी के १० प्रतिशन पुरुषों के नमूने लिए जा रहे है। दावा किया जा रहा है कि आंकड़ाकोष अपराधियों पर नकेल कसने में लिया जायेगा। शंका है कि उससे अधिक भी बहुत कुछ दुरुपयोग होगा। न्यू-यॉर्क टाइम्ज़ के एक लेख पर आधारित पोस्ट।