हम बेंगलूरु में हैं। तारीख २२ मार्च को लौटना था गृहनगर वाराणसी को। “जनता” कर्फ्यू फिर लॉकडाउन घोषित होने पर यात्रा स्थगित कर दी। अभी उसका चौथा चरण चल रहा है। इस बीच छोटे-मोटे ख्याल विविध मुद्दों से जुड़े मन में उपजे और शांत हो गए। उन्हीं में कुछएक को लेकर यह आलेख लिखा है।