Sas-Bahu Mandir : Gwalior

Top Post on IndiBlogger
30

सास-बहु , सहस्त्रबाहु मंदिर या हरिसदनम मंदिर एक ही मंदिर के नाम हैं। नहीं -नहीं एक नहीं ये दो मंदिर हैं जो राजा महिपाल ने 11 वीं शताब्दी में बनवाये हैं। हाँ ये कहानी सच लगती है कि इनमें से एक मंदिर राजा की महारानी ने बनवाया जो विष्णु भक्त थीं और इस मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित की। इस मंदिर को सहस्त्रबाहु (Thousand Arms ) मंदिर कहा गया। ये मंदिर दूसरे वाले मंदिर से कुछ बड़ा भी है।

Read this post on yogi-saraswat.blogspot.com


Yogi Saraswat

blogs from Ghaziabad