मंच का फ़नकार
ग़म की कहानी से मुझे भी प्यार है ,दिल आंसुओं के मन्च का फ़नकार है। ऐ दिल भरोसा उस सितमगर पे न कर, उसको शहादत ही सदा स्वीकार है। इक झोपडी जब से बनायी है मैंने ,बिलडर की नज़रों मे मेरा सन्सार है । हम राम की गाथा सुनाते हैं सदा , तेरी ज़ुबां में रावणी अशाआर हैं। दिल के चरागों को, न है डर उसका गो,वो आंधियों के गांव की सरदार है । हां चांदनी फ़िर बादलों के घर चली,पर चांद की गलियां कहां खुद्दार है। मेरी ग़रीबी की ज़रुरत स्वाभिमान,तेरी अमीरी बे-अहम बाज़ार है। मासूम हैं इस गांव के लडके सभी,तेरे नगर की लडकी भी अखबार है। इज़्ज़त लकीरों की सदा हम करते हैं,तेरा तो सारा कुनबा ही गद्दार है।
thanks Mr. mag for appriciation . I have just entered in this blog i am unable to my posting place, i hope soon i will get proper place to posts my poetry. sorry for inconvinance
@ sanjay... its ok dude... just update ur posts on ur blog and link it with indivine column , where people can search u
Sign in to reply to this thread