एक ब्लास्ट एक बयां
दोस्तों हर बार की तरह एक बार फिर हमारा ख़ुफ़िया तंत्र आतंकवादियो के आगे लाचार खड़ा हे.
ATS , NIA , IB , local police ,सभी आतंकवादियो के खतरनाक दिमाग के आगे फेल हे .
लाखों डॉलर खर्च करने के भी बाद देश वासियो को सिर्फ और सिर्फ जख्म मिले .
और हमारी सरकार हर बार के तरह सिर्फ एक बयां देकर चुप हो जाती हे और बयां भी एक ही
" पाकिस्तान से अब कोई बात नही होगी ,पहले पाकिस्तान आतंकवाद पे लगाम लगाए फिर कोई बात "
ख़ुफ़िया तंत्र के पास बयां होता हे
" हम ने राज्ये सरकार को पहले ही सचेत कर दिया था "
लेकिन वास्तिविकता यह हे की पाकिस्तान हर बार हमारे गाल पे तमाचे पे तमाचे मरता रहेगा
और हम हर बार पाकिस्तान से बातचीत बंद करते रहेगे .
दिल्ही,मुंबई,हेदराबाद,और अब पुणे और कल ?
जब कल पुणे में ब्लास्ट हुआ तो में टीवी में देख रहा था सब न्यूज़ वालो को इस बात की पड़ी थी
की किस संगठन ने ब्लास्ट किया हे
में सोच रहा था की अभी कुछ ही देर में कोई संगठन इस की जिमेदारी भी ले लेगा .
मोजुदा कांग्रेस सरकार इतनी निकामी हे ना तो वो महंगाई,आतंकवाद,तेलगाना,शिवसेना सभी मुदो पे नाकाम रही हे.
कोई कांग्रेसी नेता कभी आतंकवादियो के साथ खड़ा होता हे .
तो कोई कोंग्रेस्सी नेता चीनी के रेट जादा होने पे खुस होता हे (तुषार चोधरी)
बस जाते जाते सिर्फ एक बार बीजेपी के राज में एक बार पाकिस्तानियो ने सीमा पर की थी जबाव में पाक
को कारगिल मिला था
और कांग्रेसी सिर्फ फ्री की रोटी तोड़ने में मस्त हे
60 सालो में सब से निकामी सरकार
There is something wrong here. Looks like Spam.
