Need reviews for my top Hindi blog.
My hosted blog http://hindizen.com features Zen, Tao, Sufi, moral stories; inspiring anecdotes of great souls, statesmen, writers, scientists, etc; and motivational articles which I have collected from various sources and translated them into Hindi. A review will be appreciated :)
Reason: Changed the title
इंडीब्लोगर में आपका स्वागत है, निशांत।
आपके जेन कथा नामक ब्लोग को मैं पहले से पढ़ता आ रहा हूं। जहां तक मुझे पता है इंटरनेट पर जैन और अन्य प्रेरक कथाओं का इतना बड़ा आगार और कहीं नहीं है।
आपका ब्लोग साफ-सुथरा और सुंदर है। जाहिर है कि आपने काफी समय लगाकर और मनोयोग से अपने ब्लोग को संवारा-सजाया है। परिणाम देखकर हर पाठक को प्रसन्नता होगी।
यदि अवसर मिले तो इसमें तेनालिराम की कथाएं भी जोड़ें। पंचतंत्र और हितोपदेश की कथाएं भी जोड़ी जा सकती हैं।
बहुत-बहुत धन्यवाद सुब्रमण्यम जी. आपके सुझाव पर अमल करने का प्रयास करूँगा. अभी तो मैंने ब्लौग में सिर्फ वही सामग्री जोड़ी है जो अन्यत्र पढने को नहीं मिलती. आभार.
निशांत जी, आपका ब्लॉग शुरु से ही पढ़ता रहा हूँ । वर्डप्रेस पर आपका ब्लॉग आकर्षक लग रहा है । निजी डोमेन और वर्डप्रेस के अनुभवों के बारे में तो इनके उपयोग करने वाले ही बेहतर बता सकते हैं । मैं तो बस आपके ब्लॉग पर पठन और मनन का आनंद लेता रहा हूँ, और यही मेरा अभीष्ट भी है ।
धन्यवाद हिमांशु जी, आप मेरे ब्लौग के सक्रिय पाठक हैं. आपके कमेंट्स मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. आभार.